कामाख्या एक्सप्रेस अब 28 जुलाई तक रानीकमलापति से चलेगी

जबलपुर: जबलपुर से होकर रानीकमलापति से कामाख्या जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन की समयावधि को रेलवे ने बढ़ा दिया है। अभी इस ट्रेन को चलाने की अनुमति 30 जून तक थी, लेकिन अब यह ट्रेन 28 जुलाई तक चलेगी। इस रूट पर चलने वाली एक मात्र यह ट्रेन है। इस ट्रेन को पर्याप्त यात्री मिलने के बाद इसकी समयावधि को बढ़ाया गया है। रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 01663/01664 रानी कमलापति-कामाख्या-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समयावधि बढ़ाने के बाद यह ट्रेन अपने निर्धारित समय और कोच के साथ चलेगी।

गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति से कामाख्या एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 30 जून से बढ़ाते हुए 28 जुलाई तक चलाया जाएगा वहीं वापसी आने वाली गाड़ी संख्या 01664 कामाख्या से रानी कमलापति एक्सप्रेस को 2 जुलाई 2022 से बढ़ाकर इसे 30 जुलाई तक चलाया जाएगा।

ट्रेन का समय, रूट-

– गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति से कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर ति गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान कर होशंगाबाद 4:28 बजे, इटारसी 5:05 बजे, पिपारिया 6.13 बजे, गाडरवाड़ा 7:13 बजे, नरसिंहपुर 7.43 बजे, जबलपुर रात नाै बजे आएगी। वहीं यह ट्रेन कटनी रात 10:50 बजे, मैहर 11:46 बजे पहुंचकर सतना 12:05 बजे और तीसरे दिन सुबह 4:30 बजे कामाख्या स्टेशन पहुंचेगी।

– गाड़ी संख्या 01664 कामाख्या से रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर शनिवार को कामाख्या स्टेशन से सुबह 7:35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना सुबह 8:05 बजे, मैहर 8:35 बजे, कटनी 9:20 बजे, जबलपुर 10:40 बजे आएगी। यह ट्रेन नरसिंहपुर 11:58 बजे, गाडरवाड़ा 12:30 बजे, पिपरिया 1:05 बजे, इटारसी 2:40 बजे, होशंगाबाद 3:08 बजे और 4.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रूकेगी-यह ट्रेन होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगचिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव एवं रंगिया स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच- इस गाड़ी में 1 प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 1 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 3 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार, 1 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper