उत्तर प्रदेश

किसान व मजदूर चौपाल का आयोजन

अम्बेडकर नगर: 55 लोक सभा अम्बेडकर नगर के एनडीए प्रत्याशी श्री रितेश पांडे जी के समर्थन में तहसील-भीटी ग्राम सभा असगवा बाताशपुर कटेहरी विधानसभा में श्री राम पाल द्विवेदी जी की अध्यक्षता में किसान , मजदूर चौपाल आयोजित किया गया चौपाल को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव श्री विजय श्रीवास्तव ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी श्री रितेश पांडे जी के सांसद बनने पर अंबेडकर नगर का बहुमुखी विकास होगा.

श्रीवास्तव ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के सपनों का ग्रामीण भारत बनाना चाहते है एनडीए गठबंधन अम्बेडकर नगर में सर्व समाज राजनीति करने में सफल है रालोद के मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न तिवारी ने कहा सामाजवादी पार्टी अति पिछड़ों, शोषण वंचितों का कोई काम नहीं किया गुंडो का राज रहा चौपाल के संयोजक राष्ट्रीय लोक दल के नेता पूर्व बीडीसी श्री अशोक द्विवेदी ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी श्री रितेश पांडे की जीत किसानों, मजदूरों की जीत है.

चौपाल में प्रमुख रूप से श्री बब्बन निषाद श्री लल्लन निषाद डॉ रामकुमार द्विवेदी श्री दीपक यादव श्री रमेश सेठ श्री पवन जायसवाल श्री राघवेंद्र द्विवेदी श्री राम सुमेर निषाद श्री कौशलेंद्र द्विवेदी श्री पवन जायसवाल श्री सर्वदानंद जायसवाल श्री सोनू निषाद चौपाल कार्यक्रम में आदि लोग मौजूद रहे.

---------------------------------------------------------------------------------------------------