कुलपति प्रोफेसर के.पी.सिंह ने विभागाध्यक्ष, फैकल्टी एवं स्टाफ के साथ बैठक की
बरेली , 24 अगस्त। माननीय कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह द्वारा कल रोहिलखंड विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष, संकायध्यक्ष, शिक्षकों अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक आहूत की गई ।
सर्वप्रथम सभी 24 विभागों के डीन एवं हेड्स की बैठक समिति कक्ष में प्रातः 10 बजे आहूत की गई।
कुलपति जी द्वारा एन आई आर एफ रैंकिंग, क्यू यस रैंकिंग, टाइम्स रैंकिंग के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। इस विषय में रोहिलखंड विश्वविद्यालय की उपलब्धियों एवं नए सिरे से तैयार रहने हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।
माननीय कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह द्वारा एक बैठक एम बी ए सभागार में आयोजित की गई जिसमें शिक्षकों को बेहतर प्रदर्शन करने ,नए स्टार्टअप यूनिकॉर्न शुरू करने, शोध कार्य करने हेतु सुझाव दिए गए।
प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ बैठक प्रशासनिक भवन सभागार में आयोजित की गई। नई शिक्षा नीति के त्वरित कार्यान्वयन, तकनीक आधारित समय पर प्रवेश परीक्षा एवं परिणाम घोषित करने के विषय में विस्तार से चर्चा हुई। कुलपति जी ने रोहिलखंड विश्वविद्यालय के बेहतर प्रदर्शन हेतु सभी से प्रतिबद्धता की अपेक्षा की है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट