देशराज्य

केंद्रीय कर्मचारियों को इस द‍िन म‍िलेगी 10500 रुपये की खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कर दिया बड़ा एलान

नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचार‍ियों की तरफ से डीए हाइक के फैसले का इंतजार क‍िया जा रहा है. कैब‍िनेट की 1 मार्च होने वाली बैठक में इस पर न‍िर्णय ल‍िये जाने की संभावना है. इस बार महंगाई भत्‍ता और महंगाई राहत 4 प्रत‍िशत बढ़ने की उम्‍मीद की जा रही है. इसी के साथ यह बढ़कर 42 प्रत‍िशत हो जाएगा. मार्च की सैलरी में कर्मचार‍ियों को बढ़े हुए डीए और एर‍ियर दोनों का फायदा म‍िलेगा.

केंद्रीय कर्मचार‍ियों को सैलरी के साथ जनवरी और फरवरी दोनों का डीए म‍िलेगा. AICPI के आंकड़ों से साफ है क‍ि इस बार महंगाई भत्ते में 4 प्रत‍िशत का इजाफा होगा. सूत्रों की मानें तो जनवरी 2023 से डीए बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा. इसका फायदा 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को म‍िलेगा. नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा कहते हैं 7वें वेतन आयोग के तहत मिलने वाला महंगाई भत्ता अभी 38 प्रत‍िशत है, जो इस बार बढ़कर 42 प्रत‍िशत हो जाएगा.

7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचार‍ियों के महंगाई भत्‍ते और पेंशनर्स के महंगाई राहत भत्‍ते की कैलकुलेशन बेसिक सैलरी के आधार पर होती है. उदाहरण के ल‍िए यद‍ि क‍िसी की बेसिक सैलरी 25,000 रुपये है तो उसे 25,000 रुपये पर 42% DA म‍िलेगा. यानी 25,000 का 42 प्रत‍िशत डीए DA 10,500 रुपये हुआ. इसी के आधार पर बाकी केंद्रीय कर्मचारियों के भी डीए में बढ़ोतरी होगी. आप भी अपनी बेसिक सैलरी के बारे में जानकारी जुटाकर इसे कैलकुलेट कर सकते हैं.

ये है कैलकुलेशन
Level 1 Basic pay : 18000 रुपये
42% DA यानी 7560 रुपये प्रत‍ि महीना

Level 1 Basic pay : 25000 रुपये
42% DA यानी 10500 रुपये महीना

7वें वेतन आयोग के तहत यद‍ि आपकी बेस‍िक पे 18,000 रुपये है तो आपको 38 प्रत‍िशत के ह‍िसाब से अभी 6840 रुपये महंगाई भत्‍ता म‍िलता है. लेक‍िन महंगाई भत्‍ते के 42 फीसदी होने पर यह बढ़कर 7560 रुपये हो जाएगा. इसी तरह यद‍ि आपकी 25000 रुपये की बेसिक सैलरी है तो आपको फ‍िलहाल 9500 रुपये महंगाई भत्‍ता म‍िल रहा होगा. लेक‍िन डीए के 42 प्रत‍िशत होने यह बढ़कर 10500 रुपये हो जाएगा.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------