केन्द्र सरकार शत प्रतिशत नागरिकों को दिलाएगी स्वास्थ्य कवर : सिंधिया
नई दिल्ली: केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में शत प्रतिशत नागरिकों को किफायती एवं उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं और बीते आठ वर्षों में इस दिशा में सरकार तेज़ गति से अग्रसर है। सिंधिया ने शुक्रवार सुबह अपने मंत्रालय में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के आठ वर्षों के कार्यकाल का लेखा जोखा साझा किया और कोविड की नयी लहर की आशंका को लेकर आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री ने उच्च स्तर पर इसकी तैयारियों की समीक्षा की है। राज्यों के मंत्रियों के साथ आज बैठक बुलायी गयी है। केन्द्र सरकार हर स्थिति का सामना करने के लिए पूर्णत: तैयार है।
देश में स्वास्थ्य परिदृश्य की चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘स्वस्थ भारत शिक्षित भारत’ अभियान के आधार पर भारत को विश्व पटल पर एक जाज्वल्यमान नक्षत्र के रूप में स्थापित करने के लिए कृत संकल्पित हैं। बीते आठ वर्षों में भारतीय जनता पार्टी का संकल्प एक समग्र स्वाथ्य सेवा सुलभ कराना रहा है। हमारी सोच स्वास्थ्य को उपचार के स्तर से उठा कर बचाव के स्तर पर लाने की है और प्रधानमंत्री ‘एक भारत, एक स्वास्थ्य’ की साेच के साथ काम कर रहे हैं। इसलिए इसमें योग के साथ साथ आयुर्वेद भी शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत का स्वास्थ्य बजट वर्ष 2014 में 33 हजार 280 करोड़ रुपए से बढ़कर 83 हजार करोड़ रुपए से अधिक हो चुका है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत, हर घर नल जल के अभियान भी बीमारियों के प्रतिशत को कम करने में महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार कार्यक्रम के चार स्तंभ हैं – आसान पहुंच, किफायती सेवाएं, निश्चित गुणवत्ता और डिजिटल डिलीवरी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोगों को जोड़ा गया है। 21 करोड़ आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। 22 हजार अस्पताल सूचीबद्ध किये गये हैं। आयुष्मान भारत स्क्रीनिंग सेवाएं पूर्णत: क्रियान्वित की जा चुकीं हैं जिनमें कैंसर, उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि रोगों की निगरानी की जा रही है। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना के लिए 64 हजार करोड़ रुपए वर्ष 2021 से 2025 तक के लिए आवंटित किये गये हैं। इसमें नौ लाख 94 हजार आशा कार्यकत्रियों को जोड़ा गया है। दूरदराज के इलाकों में ड्रोन का उपयोग, दवा वितरण, रक्त पहुंचाने आदि के लिए किया जा रहा है।
सिंधिया ने कहा कि दवा को किफायती बनाने के लिए प्रधानमंत्री जनौषधि केन्द्र खोले गये हैं। भारत में दवाएं यूरोप एवं अमेरिका की तुलना में सस्ती हैं। देश में प्रति परिवार दवाओं पर खर्च 64 प्रतिशत से घटकर 48 प्रतिशत रह गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अवसंरचना में देश में 2014 तक छह अखिल आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) खोले गये थे और 2014 से अब तक 16 नये एम्स के साथ देश में एम्स की संख्या 22 हो गयी है। देश में 261 नये मेडिकल कॉलेजों के साथ कुल मेडिकल कॉलेज 650 से अधिक हो गये हैं। एमबीबीएस की सीटें 90 प्रतिशत वृद्धि के साथ 45 हजार नयी सीटें सृजित हुुईं हैं जबकि स्नातकोत्तर सीटाें में 150 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 32000 नयी सीटें सृजित हुईं हैं।
उन्होंने कहा कि देश में आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान देश में 75 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खोले गये हैं। देश में 157 जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में बदलने का फैसला किया गया और अब तक 94 मेडिकल कॉलेज कार्यान्वित हो गये हैं। देश में मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर एवं नवजात मृत्यु दर में खासी कमी आयी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम देश को स्वस्थ एवं शिक्षित बनाने तथा देश के शत प्रतिशत नागरिकों को स्वास्थ्य कवर देने की दिशा में तीव्र गति से अग्रसर हैं और निश्चित रूप से जल्द ही हम इसमें सफल होंगे।