क्लासिक लाॅ कालेज में महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बरेली, 18 सितंबर। क्लासिक कॉलेज ऑफ लॉ बरेली में विशेष व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत महिला अपराध, साइबर अपराध एवम मिशन शक्ति व महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री अवधेश पांडे, व मुख्य वक्ता के रूप में साइबर थाना बरेली से इंस्पेक्टर श्री अनिल व इंस्पेक्टर श्री नीरज रहे साथ ही महिला कल्याण अधिकारी बरेली सुश्री सोनम शर्मा व दैनिक समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया की सीनियर मैनेजर श्रीमती आरोही शर्मा ने मिशन शक्ति,महिला सशक्तिकरण पर अपने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में सहायक अभियोजन अधिकारी श्रीमती पूनम उपाध्याय, सहायक अभियोजन अधिकारी श्री राम प्रकाश यादव, सहायक अभियोजन अधिकारी श्री शशि भूषण सिंह ,जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र बरेली रिंकी सैनी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आदित्य चतुर्वेदी, हरिओम गुप्ता कमल किशोर रोहित मेहरोत्रा कृष्ण कुमार तथा समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ. बंकेश कुमार शर्मा ने किया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट