उत्तर प्रदेश

खेल हमारे सर्वांगीण विकास का हिस्सा :श्री राकेश पुरी ,वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक ,इफको आंवला इकाई

आंवला (बरेली),05जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत इफको आंवला इकाई में खेल कूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कल वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री राकेश पुरी जी ने किया। खेल समिति के मुख्य संयोजक श्री अमित गुप्ता जी ने मुख्य अतिथि आँवला इकाई प्रमुख श्री राकेश पुरी जी का पुष्प गुच्छ देकर स्टेडियम में स्वागत किया। डे -नाइट इफको स्टेडियम और इंनडोर स्टेडियम आनंद भवन में गंगा ,जमुना ,सरस्वती वर्ग की तीन टीम एथलीट, वॉलीबॉल, क्रिकेट मैच, बैडमिंटन लॉन्ग टेनिस, कैरम बोर्ड, टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं में इफको परिवार के आश्रित एवं कर्मचारी व अधिकारी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए इकाई प्रमुख श्री राकेश पुरी जी ने कहा खेल हमारे सर्वांगीण विकास का हिस्सा है ,जिससे मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री एस. सी. गुप्ता जी, महाप्रबंधक श्री वेंकट. एस.केजी, महाप्रबंधक पी.वी.के. शास्त्री जी, महाप्रबंधक श्री सत्यजीत प्रधान जी, महाप्रबंधक श्री प्रदीप शर्मा जी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के लिए इफको के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हुए । इफको एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष श्री सुदामा यादव जी महामंत्री श्री जितेंद्र कुमार जी एवं इफको ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शिशिर कुमार यादव एवं महामंत्री श्री अनिल कुमार दुबे जी ने स्टेडियम में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

करीब 400 खिलाड़ी दिखायेगें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
इनडोर खेल प्रतियोगिता में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज, बिलियर्ड्स और स्नूकर में अपनी प्रतिभा दिखायेगें खिलाड़ी
इफको डे- नाइट स्टेडियम पर खेले जाने वाले आउट डोर खेल में
क्रिकेट, लॉन्ग टेनिस, वॉलीबॉल, हॉकी ,फुटबॉल और बास्केटबॉल
एथलेटिक्स -100मीटर, 200मीटर, 400मीटर, 800मीटर, 1500 मीटर और 3000 मीटर के ट्रैक पर खिलाड़ी दौड़ लगायेगें ।
25 जनवरी तक होने वाली खेल प्रतियोगियता में भाला फेंक ,गोला फेंक,डिस्कस थ्रो,लॉग जम्प,हाई जम्प,साइकिल रेस खेल प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण होगें।
विजयी प्रतिभागियों को 26 जनवरी,गंणतत्र दिवस समारोह के दौरान वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री राकेश पुरी जी पुरस्कृत करेंगे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper