गांव के पगडंडियों से बालीवुड का सफर

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर के शेरपुर गांव मे संगम ने एक सामान्य किसान परिवार मे जन्म लिया,और अपने कठिन मेहनत के बल पर आज बालीवुड मे अपना मुकाम बना रहे हैं,उन्होंने फिल्म “शहज़ादा” से सिल्वर स्क्रिन पर दमदार दस्तक दिया है,

फिल्म मे उन्होने कार्तिक आर्यन,किर्ति सेनन ,परेश रावल और मनीशा कोइराला जैसे नामचीन कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर किया है।संगम रंगमंच के मझे हुए कलाकार हैं।वो वाराणसी के हरिश्चन्द्रा कालेज से कामर्स मे स्नातक करने के बाद रंगमन्च से जुड़ गये,और अभिनय की बारिकियों को सिखने के लिए देश के विख्यात रंगकर्मियों के साथ थिएटर किया,उन्होने कइ सारे धारावाहिकों और वेब सिरिज़ मे काम किया,अभी हाल मे ही उनकी वेब सिरिज़ “छत्रसाल” रिलिज़ हुइ थी जिसमे उनके सशक्त अभिनय की खुब चर्चा हुई।

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित डॉक्युमेंटरी फिल्म 7 RCR मे यंग नरेन्द्र मोदी की भूमिका निभा कर भी उन्होने बहुत सराहना बटोरी थी।
संगम मेहनत और इश्वर मे भरोसा करते हैं अभी वो एशिया के सबसे बड़े थियेटर फेस्टिवल “भारत रंग महोत्सव” मे अपने अभिनय का प्रदर्शन कर के वापस लौटे हैं,
रंगमंच के रास्ते सिने जगत मे अपनी जगह बनाने वाले संगम अच्छे कंटेट के सिनेमा मे काम करना चाहते हैं,अभी उनकी आने वाली अगली फ़िल्म “पिंकी ब्यूटी पार्लर” एक बहुत ही गंभीर विषय पर बनी फ़िल्म है,जिसमे रंगभेद से होने वाली त्रासदी को दर्शाया गया है,इस फ़िल्म की दुनिया भर मे होने वाले फ़िल्म फेस्टिवल्स मे जम के सराहना हुई है।

इसके अलावा संगम ने अभी वेबसीरिज़ “सुल्तान आफ दिल्ली” की शुटिंग पुरी की है,जिसके निर्देशक मशहूर फिल्मकार “मिलन लूथरिया” हैं,संगम बताते हैँ की बचपन मे पहली बार मैने सिनेमा हाल मे मिलन सर की ही फिल्म “कच्चे धागे” को देखा,सर के साथ काम करना मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव रहा।
उनकी इस उपलब्धि से उनके गांव घर मे हर्ष का माहौल है,उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये हमारी टीम की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper