गुजरात चुनाव भी दूर नहीं, EC जल्द करेगा तारीखों का ऐलान; 4 तक वोटिंग के आसार
गांधीनगर: चुनाव आयोग जल्द ही गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। माना जा रहा है कि राज्य में दो चरणों में चुनाव हो सकते हैं, जो चार दिसंबर को खत्म हो जाएंगे। आयोग के सूत्रों के अनुसार, वोटों की गिनती हिमाचल के साथ हो सकती है। वैसे तो गुजरात विधानसभा का सत्र अगले साल 18 फरवरी को समाप्त होगा लेकिन सूबे में समय से पहले चुनाव संपन्न हो जाएंगे ताकि इसका असर हिमाचल पर ना पड़े।

---------------------------------------------------------------------------------------------------
