उत्तर प्रदेश

जनपद के 94 आंगनबाड़ी केन्द्रों को अधिकारियों द्वारा गोद लेकर बनाया जायेगा आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र

 

बरेली, 10 फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों को जिला स्तरीय अधिकारियों को गोद दिया है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आवंटित केन्द्रों का पर्यवेक्षण कर निर्धारित प्रारूप पर सूचना प्रत्येक माह जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को उपलब्ध कराये तथा आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने हेतु प्रयास करे।

जिलाधिकारी ने स्वयं विकास खण्ड बिथरीचैनपुर के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र गोद लिए हैं ।मुख्य विकास अधिकारी को विकास खण्ड क्यारा के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) को विकास खण्ड क्यारा के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन को विकास खण्ड बिथरीचैनपुर के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, जिला विकास अधिकारी को विकास खण्ड फतेहगंज पश्चिमी के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए को विकास खण्ड भोजीपुरा के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, उपायुक्त स्वतः रोजगार को विकास खण्ड भोजीपुरा के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, उपायुक्त श्रम रोजगार को विकास खण्ड भोजीपुरा के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विकास खण्ड फतेहगंज पश्चिमी के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी मीरगंज को विकास खण्ड मीरगंज के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी फरीदपुर को विकास खण्ड फरीदपुर के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी दमखोदा को विकास खण्ड दमखोदा के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी फरीदपुर को विकास खण्ड फरीदपुर के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, जिला बचत अधिकारी को विकास खण्ड फरीदपुर के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी दमखोदा को विकास खण्ड दमखोदा के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी मझगवां को विकास खण्ड मझगवां के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी मझगवां को विकास खण्ड मझगवां के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी मझगवां को विकास खण्ड मझगवां के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी नवाबगंज को विकास खण्ड नवाबगंज के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज को विकास खण्ड नवाबगंज के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को विकास खण्ड बिथरीचैनपुर के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, जिला युवा कल्याण अधिकारी को विकास खण्ड आलमपुर जाफराबाद के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी आलमपुर जाफराबाद को विकास खण्ड आलमपुर जाफराबाद के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी शेरगढ़ को विकास खण्ड शेरगढ़ के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी भुता को विकास खण्ड भुता के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी फतेहगंज पश्चिमी को विकास खण्ड फतेहगंज पश्चिमी के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी बहेड़ी को विकास खण्ड बहेड़ी के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी भदपुरा को विकास खण्ड भदपुरा के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी भदपुरा को विकास खण्ड भदपुरा के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी रामनगर को विकास खण्ड रामनगर के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर को विकास खण्ड रामनगर के चार आंगनबाड़ी केन्द्रों (कुल 94 आंगनबाड़ी केन्द्रों) को गोद दिया गया है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper