जिलाधिकारी ने धौराटांडा रोड पर ट्रक व मोटर साइकिल की टक्कर की सूचना मिलने पर घटनास्थल का किया निरीक्षण
बरेली, 15 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल धौराटांडा रोड पर ट्रक व मोटर साइकिल की टक्कर की सूचना मिलने पर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने मौके पर मार्ग की स्थिति खराब पाये जाने पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को मार्ग ठीक कराने के लिये तीन दिवस के अंदर कार्यवाही शुरू करने हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण के समय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) जे0पी0 गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर रत्निका श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट