जिलाधिकारी ने स्थाई शेल्टर होम का किया निरीक्षण

बरेली, 03 जनवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल नगर निगम जोनल कार्यालय के पास, प्रेम नगर स्थित स्थाई शेल्टर होम का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि रेलवे व बस स्टेशनों पर शेल्टर होम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे लोग इसका लाभ उठा सकें।

उन्होंने निर्देश दिये कि शेल्टर होम में रह रहे लोगों के लिये गर्म पानी, साफ-सफाई तथा अलाव आदि की व्यवस्था रखी जाये, जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने शेल्टर होम रजाई व गद्दों को भी देखा और निर्देश दिये कि साफ-सुथरे बिस्तर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

जिलाधिकारी को केन्द्र व्यवस्थापक ने अवगत कराया कि शेल्टर होम में 25 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है, जिसमें से 14 पुरुष तथा 11 महिलाएं रह सकती हैं।

निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी सदर रत्निका श्रीवास्तव, केन्द्र व्यवस्थापक सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper