जिलाधिकारी सोनभद्र के नेतृत्व में जनपद को प्रदेश में सी0एम0 डैशबोर्ड की रैकिंग में मिला 5वाॅ स्थान, जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दी बधाई

सोनभद्र,जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के नेतृत्व में माह फरवरी,2024 में जनपद सोनभद्र के अधिकारीगण व कर्मचारीगण द्वारा सी0एम0 डैशबोर्ड पर विकास सम्बन्धी कार्यों के समयबद्ध निस्तारण के लिए प्रदेश में जनपद सोनभद्र को 5वाॅ स्थान प्राप्त हुआ है, निर्धारित अंक 10 के सापेक्ष 8.30 अंक प्राप्त हुआ है। जनपद सोनभद्र को सी0एम0 डैशबोर्ड पर विकास कार्यों के लक्ष्य के अनुरूप प्रगति के लिए 5वाॅ स्थान प्राप्त होने पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को बेहतर ढंग से समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाये, जिससे कि जनपद में विकास कार्यों में तेजी आये।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र
---------------------------------------------------------------------------------------------------

