जिलाधिकारी सोनभद्र ने अमवार कनहर परियोजना के बांध का लिया जायजा, अधिकारियों से ली आवश्यक जानकारी

सोनभद्र। सिचाई विभाग द्वारा अमवार में बनाये गये कनहर बांध की सुरक्षा, गुणवत्ता व जलस्तर का जायजा लेने शनिवार को दोपहर बाद जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह पहुँचे। जिलाधिकारी ने अमवार स्थित कनहर बांध के स्पेलव, मिट्टी बांध,राकफिल,जलस्तर, गेट से पानी निकासी व विस्थापितों की पुनर्वास कालोनी में समस्याओं को जाना-समझा। अधिशासी अभियन्ता विनोद कुमार ने कनहर बांध के निर्माण कार्य व समस्याओं की पुरी जानकारी जिलाधिकारी को दिया उन्होंने बताया कि अभी कनहर बांध मे पानी का लेवल घट कर 251 के आसपास पहुँच गया है जो दो दिन पहले 253 हो गया था। डूब क्षेत्र से पहले विस्थापितों को खाली कराया जा चुका है, बांध का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को है। जिलाधिकारी ने कहा कि कनहर सिचाई परियोजना के अंतर्गत कनहर बांध के निर्माण की शुरुआत 1976 मे किया गया था जो अब पुरा होने को है। डूब क्षेत्र के गाँव में पानी भर चुका है, बांध में पानी का लेवल 251 मीटर होने के कारण बांध के सोलह गेट मे से बारह गेट खुले हुए हैं। परियोजना निर्माण मे कई समस्याओं के आते रहने से उतार – चढ़ाव के बाद समस्याओं का समाधान कर
परियोजना निर्माण कार्य पुरा हो सका।डूब क्षेत्र के विस्थापितों के लिए पुनर्वास कालोनी में जो भी समस्या अभी आ रही है उसे निराकरण करने का काम किया जा रहा।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुरेश राय, सिंचाई विभाग के रवि श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा, नंदलाल यादव, लेखपाल महेंद्र यादव, पंकज चौबे व कार्यदाई संस्था के सत्यनारायण राजू, डीजीएम वर्मा, चौकी इंचार्ज अमवार महेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper