जिलाधिकारी सोनभद्र ने ड्रेगन फ्रूट के पौधे का रोपण कर ड्रेगन फ्रूट पौध रोपण अभियान का किया शुभारम्भ
सोनभद्र,जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज ग्राम पंचायत लोढ़ी में ड्रेगन फ्रूट का पौधा लगाकर ड्रेगन फ्रूट पौध रोपण अभियान का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने पंचायत भवन लोढ़ी में ड्रेगन फ्रूट से सम्बन्धित आयाजित कार्यक्रम में अति कुपोषित/कुपोषित बच्चों को व उनके परिजनों को ड्रेगन फ्रूट व पौधें का वितरण किये। ड्रेगन फ्रूट का पौधा व फल पाकर अति कुपोषित बच्चों के परिजनों ने प्रशन्नता व्यक्त की। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अति कुपाषित/कुपोषित बच्चों के परिजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस फल का उपयोग करने से बच्चा जल्द स्वस्थ होगा और कुपोषण जैसी गम्भीर बीमारी से मुक्ति पायेगा और उन्होने कहा कि जनपद सोनभद्र को कुपोषण से मुक्त बनाने हेतु जिला खनिज फाउन्डेसन निधि से 657 बच्चों के परिजनों को निःशुल्क 5-5 पिलर रिंग व 20-20 ड्रेगन फ्रूट के पौधें लगाये गये है और अभी और काफी संख्या में ड्रेगन फ्रूट के पौध का रोपण जनपद में किया जायेगा। उन्होने कहा कि ड्रेगन फ्रूट का पौधा एक वर्ष में फल देने लगता है जिसके फल का उपयोग परिजन शीघ्र कर सकेगें उन्होने कहा कि जनपद को कुपोषण मुक्त बनाने के इस अभियान में सबकी भागीदारी अनिवार्य है ड्रेगन फ्रूट के पौधें लगाने व उसकी सुरक्षा के जानकारी हेतु आगनबाड़ी कार्यकत्री व उनके परिजनों की जगह-जगह पर कैम्प के माध्यम से जानकारी दी जा रही है इसके अन्तर्गत ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उन्होने कहा कि इस ड्रेगन फ्रूट की खेती करके कृषक बन्धु अपनी आय में अधिक से अधिक वृद्धि कर सकते है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, जिला उद्यान अधिकारी श्री मेवा राम, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, ग्राम प्रधान सहित अन्य सम्मानितगण उपस्थित रहे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र