जिलास्तरीय यूथ पार्लियामेंट प्रतियोगिता में रुहेलखंड विश्वविद्यालय की छात्रा प्रतिमा ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान: राज्यस्तर पर करेंगी बरेली जिले का प्रतिनिधित्व
बरेली , 21 फरवरी । नेहरू युवा केंद्र ,बरेली द्वारा कल आयोजित जिला स्तरीय यूथ पार्लियामेंट प्रतियोगिता में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर की छात्रा प्रतिमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में बरेली जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागियों की सूची में अपना स्थान बनाया। इस प्रतियोगिता के लिए विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा सात विद्यार्थियों प्रतिमा, गीता उपाध्याय, अदनान अहमद, अमन पाठक, रमन सिंह , शिराज मालिक और शहजिल का नामांकन करवाया गया था जिसमें कु.प्रतिमा ने भारतवर्ष को वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में विकसित करना, इस विषय पर अपने विचार ऑनलाइन मोड में प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डॉ.ज्योति पांडेय ने बताया कि जिला एवं राज्य स्तर पर जीतने के पश्चात युवा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा और उन्हें प्रथम, द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में क्रमशः दो लाख, डेढ़ लाख, एक लाख , पचास पचास हजार धनराशि के दो पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेंगे। प्रतिमा की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो.के. पी.सिंह, कुलसचिव श्री अजय कृष्ण यादव, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ. इंद्रप्रीत कौर, डॉ. छवि शर्मा, डॉ. विमल कुमार, डॉ.रामबाबू सिंह, श्री मति सुनीता यादव , श्री आनंद सिंह मौर्य, डॉ.अमित सिंह, श्री तपन वर्मा , मोहित शर्मा, विभागीय सांस्कृतिक इंचार्जेस एवं कल्चरल क्लब के सदस्यों द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट