Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में जांबाज बिटिया ने नहीं की जान की परवाह, यमुना में डूब रहे चार युवको की बचाई जान, घाट पर बेचती है पूजा का सामान

आगरा। ताजनगरी आगरा के बाह क्षेत्र में बटेश्वर के रानीघाट पर मंगलवार की शाम प्रतिमा विसर्जन करते समय चार युवक गहरे पानी में पहुंच गए। वह डूबने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने नदी में डूबते युवकों को देखा तो चीख पुकार मचाई। इस पर घाट पर पूजा सामग्री बेचने वाली युवती मोहिनी गोस्वामी बिना जान की परवाह किए नदी में कूद गई। युवती ने डूब रहे चारों युवकों को सहारा देकर बाहर निकाला। यमुना नदी से बाहर निकले फिरोजाबाद के आकाश और हिमालय समेत चारों युवक मौके से भाग गए। नदी में डूबने वाले चारों युवकों की जान बचाने वाली मोहिनी गोस्वामी को मंदिर प्रबंधक अजय भदौरिया, नत्थीलाल गोस्वामी, पुजारी राकेश वाजपेयी ने पुरस्कृत कर उसका हौसला बढ़ाया।

बताया गया कि मोहन की अनीता अपने मायके बटेश्वर के घाट पर पुष्प, बेलपत्र आदि पूजा सामग्री बेचती है। उसकी 18 साल की बेटी मोहिनी अपनी मां का हाथ बटाती है। मोहनी ने बताया कि बचपन से ही यमुना में अभ्यास करके तैराकी में माहिर हुई है। रानी घाट पर मंगलवार शाम 5 बजे के करीब वह घाट पर मौजूद थी। तभी फिरोजाबाद के आकाश, हिमालय समेत चार युवक यमुना नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जन कर रहे थे। घाट पर मौजूद लोगों ने नदी में डूबते युवकों को देख कर चीख पुकार मचा दी। लेकिन, कोई उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। यह देख वह नदी में कूद गई। डूबते चारों युवकों को सहारा देकर बाहर निकाल लाई।

यमुना नदी से बाहर निकले चारों युवक भीड़ जमा होने पर भाग निकले। नदी में डूबने वाले चारों युवकों की जान बचाने वाली मोहिनी गोस्वामी के साहस को देखने और उसके बारे में सुनने वाले उसकी सराहना कर रहे हैं। मंदिर प्रबंधक अजय भदौरिया, नत्थीलाल गोस्वामी, पुजारी राकेश वाजपेयी भी पीछे नहीं रहे। मोहिनी को पुरस्कृत कर उसका हौसला बढ़ाया। मोहिनी की सराहना सुनकर मां अनीता बोली कि उन्हें अपनी बेटी पर नाज है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper