उत्तर प्रदेश

वृहद गौ आश्रय स्थल मऊ चन्दपुर एवं कान्हा गौशाला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गौमाता पूजन कार्यक्रम किया गया आयोजित

बरेली, 27 अगस्त। माननीय पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह जी की अध्यक्षता में कल वृहद गौ आश्रय स्थल मऊ चन्दपुर विकासखंड रामनगर एवं कान्हा गौशाला बरेली में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गौमाता पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में माननीय मंत्री जी ने गौमाता की पूजा की और गौ माता को पूड़ी, गुड़, केला खिलाकर एवं फूल माला पहनाकर पूजन किया। इस अवसर पर भक्ति गीत कार्यक्रम का भी संचालन किया गया। वृहद गौ संरक्षण केंद्र मऊचन्दपुर का संचालन गैर सरकारी संगठन श्री खाटू श्याम गौ सेवा समिति रामनगर द्वारा किया जा रहा है।

माननीय मंत्री जी द्वारा कार्यक्रम में निर्देश दिए गए की गाय के गोबर से गोबर के लट्ठे बनाने हेतु गौकाष्ठ मशीन गौशाला में उपलब्ध कराई जाए एवं मंच से आम जनमानस से निवेदन किया कि गोवंश को छुट्टा ना छोड़े और प्रत्येक परिवार एक गौ माता का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि गाय की गोबर में लक्ष्मी का वास एवं उसके मूत्र में मां गंगा का वास होता है। उन्होंने बताया कि आंवला में 1000 करोड़ की दूध की फैक्ट्री लगाई जा रही है, जिसका लाभ समस्त जनपदों में पशुपालकों को मिलेगा।

कार्यक्रम में चेयरमैन आंवला आबिद अली, पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना, ब्लॉक प्रमुख रामनगर प्रतिनिधि मित्र पाल सिंह, कथावाचक देवकीनंदन शास्त्री, जिला अध्यक्ष भाजपा ऊषा शटीजा, जिला महामंत्री भाजपा राम निवास मौर्य, ब्लॉक प्रमुख आलमपुर जाफराबाद प्रतिनिधि वेद प्रकाश यादव, मण्डल अध्यक्ष भाजपा मनीष कुमार वर्मा उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper