जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम तथा निर्वाचन कार्यालय का किया निरीक्षण
बरेली, 31 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने लोकसभा निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने की दृष्टि से कल कलेक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने आयोग को सूचनाओं का ससमय प्रेषण करने, आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों का समय से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय निर्देश दिये गये कि सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट से कोई शिकायत आती है उसे रजिस्टर में नाम, विभाग का नाम, मोबाइल नम्बर सहित अंकित अवश्य करें और तथा यह भी सुनिश्चित करे लें कि सभी गाड़ी अपने-अपने क्षेत्र में हैं या नहीं। निरीक्षण के दौरान कन्ट्रोल रुम में इंटरनेट की स्पीड कम पाकर एक और नेट लगवाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय एफएसटी तथा एसएसटी टीमों की लोकेशन की जानकारी रखने, उनकी गाड़ियों में जीपीएस के माध्यम से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये।
सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में करवाने, सी-विजिल में तैनात कार्मिकों से एनजीएसपी पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त के उपरांत निर्वाचन कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया और अपर जिलाधिकारी(वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये गये कि समस्त फार्मों को सुरक्षित स्थान पर रखा जाये, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा संचार में कमी है इसमें सुधार लाया जाये। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली और डिस्पैच रजिस्टर सही ना होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए सही कराने के निर्देश दिये। जनपद की समस्त विधानसभाओं की बुकलेट तथा सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों की सूची तथा निर्वाचन ड्यूटी में लगाये जा रहे वाहनों की सूची फाइनल कर ली जायें। निर्वाचन कार्यालय में अधिक कर्मचारी लगाये जायें, जिससे निर्वाचन कार्य में कोई बाधा ना हो।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी(वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे सहित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट