उत्तर प्रदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बरेली एवं आंवला लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन कार्मिकों के प्रशिक्षण एवं पोस्टल/EDC मतदान स्थल का किया भ्रमण

 

बरेली, 28 अप्रैल। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के बरेली/ आंवला लोकसभा क्षेत्र के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन कार्मिकों के प्रशिक्षण एवं पोस्टल/इलेक्शन डयूटी सर्टिफिकेट (ई0डी0सी0) मतदान स्थल का भ्रमण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए गये कि समस्त कार्मिक जो प्रशिक्षण में सिखाया जा रहा है उसे अच्छे ढंग से सीख लें और अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए निर्वाचन को निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराये, जिससे निर्वाचन के दिन किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाये।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक द्वारा बताया गया कि जिन कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट अथवा ईडीसी के माध्यम से वोटिंग करनी है, वे प्रशिक्षण स्थल राजकीय इंटर कालेज बरेली में प्रथम पाली के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मचारी कल सुबह 8 बजे तथा द्वितीय पाली में प्रशिक्षण लेने वाले कर्मचारी दोपहर 12 बजे उपस्थित होकर वोट डाल सकते हैं।

समस्त अधिकारीगण/ विभागाध्यक्षो को अपने अधीन पोलिंग पार्टी में लगी ड्यूटी वाले कर्मचारियों को निर्धारित समय अवधि में वोट डालने के लिए सूचित करने के भी निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के समय सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------