जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के साथ विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत बूथो का किया निरीक्षण

बरेली , 03 दिसम्बर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के साथ कल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अभियान के अंतर्गत मतदेय स्थलों पर बीएलओ की उपस्थिति तथा उनके कार्य का निरीक्षण किया ।

जिलाधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र 123 बिथरी चैनपुर के प्राथमिक विद्यालय नवदिया झादा/ उच्च प्राथमिक विद्यालय बिथरी चैनपुर के पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान बी.एल.ओ द्वारा मतदाता निर्वाचक नियमावली कार्य सुचारू रूप से पाया गया।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कक्षाये संचालित थी। जिलाधिकारी ने कक्षा कक्षो में जाकर बच्चों से बातचीत की और उनकी पढ़ाई के बारे में जाना साथ ही मध्याह्न भोजन के बारे में भी जानकारी ली।

इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय उड़ला जागीर के पोलिंग बूथ का भी निरीक्षण किया गया जहां तैनात बी.एल.ओ के कार्य में कमियां पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्य को व्यवस्थित तरीके से नहीं किए जाने हेतु तहसीलदार सदर राम नयन सिंह को पोलिंग बूथ संख्या 67, 68, 69 ,70 ,71 पर तैनात बी.एल.ओ की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper