उत्तर प्रदेश

जिला पोषण समिति की बैठक हुई आयोजित

बरेली, 14 अक्टूबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जिला पोषण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत विवरण पुस्तिका में सूचनाओं की अनियमितता मिलने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और डीसी एनआरएलएम व लेखाधिकारी को जांच करने व बुकलेट बनाने वाले बाबू का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में 30 आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र के आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करें और उसमें जो सैम/मैम बच्चें हो उनका एनआरसी में भर्ती कराकर उन्हें अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जाये साथ ही आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों की साफ-सफाई व मेंटीनेंस आदि का विशेष ध्यान रखा जाये, जिससे वह वास्तव में आदर्श बन सकें।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि पोषण टै्रकर पर फीड नामों का निरीक्षण कर लिया जाये और यदि ऐसे नाम फीड है जो सैम/मैम  की श्रेणी में नहीं आते हैं अथवा कुपोषित से सुपोषित हो चुके हैं उन्हें तत्काल हटाया जाये और वास्तविक नाम अंकित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों की आईजीआरएस में शिकायतें प्राप्त हो रही है उसका भ्रमण कर निस्तारण करें तथा एनआरसी में एडमिट किये जाने वाले बच्चों के पैरामीटर से सभी सम्बंधितों को अवगत कराये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------