जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 20 सितम्बर। अपर जिलाधिकारी नगर श्री सौरभ दुबे की अध्यक्षता में कल जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी नगर ने शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस विभाग एवं सभी स्कूल/कॉलेज के प्रतिनिधियों को अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। सभी सम्बंधित विभाग समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों को उत्तर प्रदेश मोटरयान (छब्बीसवां संशोधन) नियमावली, 2019 (यथा संशोधित) में वाहनों एवं वाहन चालकों/परिचालकों हेतु निर्धारित सभी मानकों को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने यातायात पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग को समय-समय पर स्कूल वाहन चालकों के ब्रेथ एनालाइजर से ड्रंकेन-ड्राइविंग टेस्ट करने के लिये भी निर्देशित किया।
अपर जिलाधिकारी नगर ने स्कूली बच्चों के सुरक्षित आवागमन के लिये बनायी गयी उत्तर प्रदेश मोटरयान (छब्बीसवां संशोधन) नियमावली, 2019 (यथा संशोधित) के समस्त उपबन्धों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये एवं प्रत्येक वाहन की जॉच कर यह भी सुनिश्चित किया जाये कि स्कूल वाहन द्वारा नियमावली के समस्त मानकों को पूर्ण कर लिया गया है। स्कूली वाहनों में बच्चों को स्कूल आने व जाने में एक घंटे से अधिक समय न लगे इसके लिये सभी विद्यालय प्रबन्धकों को निर्देश जारी किया जाये। संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक आयोजित कर परमिट हेतु क्षेत्र/ मार्ग का समुचित निर्धारण किया जायें। विद्यालय वाहनों द्वारा मार्गों के दुरुपयोग पर अंकुश लगाते हुये, समुचित आवागमन के मार्ग निर्धारित किये जायें। स्कूल बसों के चालकों को श्रम विभाग द्वारा निर्धारित मानक से कम वेतन का भुगतान न किया जाना सुनिश्चित किया जायें। सी0बी0एस0ई0, आई0सी0एस0सी0 अथवा यूपी बोर्ड द्वारा प्रदत्त मान्यता के आधार पर विधि विरुद्ध ढंग से अन्य शाखाओं के संचालन की जॉच के सम्बंध में निर्देशित किया गया।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री दिनेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री देवकी नन्दन, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी (यातायात) श्री अजय गौतम, सहायक श्रम आयुक्त श्री आर0ए0 शर्मा, सहायक अभियन्ता नगर निगम श्री सुभाष त्रिपाठी सहित कॉलेजों/विद्यालयों के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper