उत्तर प्रदेश

जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 12 मार्च। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।

सर्व प्रथम जिला पर्यावरण समिति की बैठक में नगर निगम द्वारा बताया गया कि सथरापुर निर्माणाधीन सॉलिड वेस्ट प्लांट के चारों ओर 200 मीटर की परिधि में नो कन्स्ट्रक्षन जोन/बफर जोन के निर्धारण कर साइनेज बोर्ड आगामी 03 दिन के अन्दर लगा दिये जायेगें। बाकरगंज स्थित लीगेसी वेस्ट वर्षा के कारण गीला हो गया है, जिस कारण इसके निस्तारण में अभी 02 माह का समय और लग सकता है। प्लांट में दिन रात प्रोसेसिंग का कार्य किया जा रहा है।
सराय तल्फी पर स्थापित 35 एम0एल0डी0 एस0टी0पी0 प्लांट अभी भी वर्तमान में 15 एम0एल0डी0 पर ही संचालित हो रहा है, जिसे 20 एम0एल0डी0 तक संचालित किये जाने का आश्वासन पूर्व बैठक में अधिशासी अभियंता उ0प्र0 जल निगम शहरी द्वारा दिया गया था किन्तु उक्त बैठक अनुपस्थित होने पर समिति द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने प्लांट की क्षमता में वृद्धि हेतु की गयी कार्यवाही समिति को अवगत कराया जाये। उन्होंने सी0 एण्ड डी0 वेस्ट के निस्तारण हेतु नदौसी में निर्माणाधीन प्लांट के निर्माण में प्रगति न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये कार्य शीघ्र प्रारम्भ किये जाने के निर्देश सी0एण्ड डी0एस0 जल निगम को दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि डी0पी0आर0 की स्वीकृति की प्रत्याशा में टेंडर आमंत्रित कर लिये जाये। उन्होंने अधिशासी अभियंता बाढ खण्ड को निर्देश दिये कि रामगंगा नदी के फ्ल्ड प्लेन के निर्धारण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाये।

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में निर्देश दिये कि समस्त सत्यापन अधिकारी वर्ष 2023-24 में किये गये वृक्षारोपण का सत्यापन माह मार्च 2024 तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध करा दे। वर्ष 2024 रोपण हेतु लक्ष्यों का आवंटन किया जा चुका है, जिसे समस्त विभागो को पढकर सुनाया गया। उन्होंने निर्देश दिये कि वर्ष 2024 रोपण हेतु स्थलों का चयन कर कार्ययोजनाएं शीघ्र उपलब्ध करा दें। उन्होंने सत्यापन अधिकारी सत्यापन के समय पौधारोपण में सुधार हेतु भी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दें।

जिला गंगा समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि आगामी माह में गंगा आरती पंचायत विभाग द्वारा करायी जाये। इसके अतिरिक्त ऑर्गेनिक फार्मिग व वर्मी कम्पोस्ट के प्रयोग हेतु रामगंगा नदी के किनारे स्थिति ग्राम पंचायतों को जागरूक किया जाये। उन्होंने डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ. इण्डिया को निर्देश दिए कि रामगंगा नदी के किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में पानी की गुणवत्ता की जांच हेतु किट का वितरण कर प्रशिक्षण भी दिया जाये।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड, अधिशासी अभियंता बाढ खण्ड, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, पर्यावरण अभियंता नगर निगम, जिला उद्यान अधिकारी, व नगर पालिका/पंचायत के अधिशासी अधिकारी, व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------