अजब-गजबलाइफस्टाइल

ट्रक के पीछे क्यों लिखते हैं -‘Horn OK Please’, जानिए

जब हम सड़क पर निकलते हैं, तो हमें तरह-तरह की गाड़ियां यहां देखने को मिलती हैं. हर गाड़ी पर कोई न कोई स्टिकर या कुछ न कुछ लिखा हुआ ज़रूर होता है. कारों पर जहां बच्चों के नाम या भगवान से जुड़ा स्लोगन होता है, वहीं ट्रकों के पीछे शायरी लिखी होती है. हालांकि आपने एक चीज़ ज़रूर नोटिस की होगी, ज्यादातर ट्रकों के पीछे बड़े अक्षरों में ‘Horn OK Please’ लिखा जाता है.

हमारी ज़िंदगी में ऐसी कई चीजें हैं, जो हम रोज देखते हैं लेकिन उसकी वजह नहीं जानते. जब अचानक कोई हमसे इनसे जुड़ा सवाल पूछ लेता है तो हम सोच में पड़ जाते हैं. ठीक इसी तरह ये स्लोगन हमने देखा तो कई बार होगा लेकिन इसका मतलब हम नहीं जानते हैं. चलिए आज आपको बताते हैंकि आखिर ट्रकों के पीछे लिखी इस कॉमन लाइन का मतलब क्या है.

ये होती ही है स्लोगन की वजह …
ट्रक के पीछे हॉर्न ओके प्लीज लिखा होने की महत्वपूर्ण वजह है. ट्रक के पीछे का वाहन आगे जाने से पहले हॉर्न बजाता है. जब ट्रक वाले को लगता है कि वो ओवरटेक कर सकता है और आगे से कोई दूसरा वाहन नहीं आ रहा है, तभी वो ओके करके इंडिकेटर दे देता है. इसके बाद ही पीछे के वाहन वाला आसानी से आगे जा सकता है. इस तरह हॉर्न ओके प्लीज का मैसेज एक्सीडेंट होने से रोकता है. पहले रास्ते संकरे होते थे, ऐसे में ट्रक ड्राइवर रास्ता साफ होने पर Ok के ऊपर लगा हुआ एक बल्ब जलाता था, जिससे पीछे वाले को ओवरटेक करने का संकेत मिल जाता था.

OK से जुड़ा दिलचस्प तथ्य
इतना ही नहीं ओके को द्वितीय विश्व युद्ध से जोड़कर भी देखा जाता है. दरअसल इस वक्त डीज़ल की बहुत कमी हो गई थी, ऐसे में ट्रकों में केरोसिन से भरे कंटेनर रखे जाते थे. चूंकि केरोसिन बेहद ज्वलनशील होता है, ऐसे में किसी भी दुर्घटना के वक्त इसमें आग न लगे, इसलिए उचित दूरी बनाने के लिए ‘On Kerosene’ लिखा जाता था, जिसे बाद में Ok लिखा जाने लगा. हालांकि अब चौड़ी सड़कें होने की वजह से ये स्लोगन भी लिखा जाना कम हो गया.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------