Reels बनाकर कमाई दौलत, फ‍िर भी परेशान मह‍िला, अब ढूंढ रही नौकरी

 


फेसबुक-इंस्‍टाग्राम हो या फ‍िर यूट्यूब, हर जगह रील्‍स की भरमार है. इसकी लत ऐसी है कि इसे देखते हुए फोन की स्क्रीन से नजर नहीं हटती. इसी तरह का नशा रील्स बनाने वालों में भी है. कई लोग तो रील्‍स-वीडियोज बनाकर खूब कमा रहे हैं. लेकिन एक महिला ने जो खुलासा किया, उसे हर शख्‍स को जरूर पढ़ना चाह‍िए. न्‍यूयॉर्क की रहने वाली इस मह‍िला ने रील्‍स और वीडियो बनाकर करोड़ोंं रुपये कमाए. लाखों चाहने वाले भी मिले. लेकिन एक चीज से वह इतना परेशान हो गई क‍ि अब इसे छोड़कर नौकरी ढूंढ रही है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, न्‍यूयॉर्क की रहने वाली 22 वर्षीय एना वोल्फरमैन सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. टिकटॉक पर उनके 10 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. एना लाइफ स्‍टाइल, ट्रैवल और फूड के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर करती हैं. रील्‍स और वीडियोज बनाती हैं. 2020 में जब उन्‍होंने पहली बार पोस्‍ट किया था, तब खूब व्‍यूज मिले. इसे देखकर उन्‍होंने इसे ही अपना कर‍ियर बना ल‍िया. महज दो साल के अंदर उन्‍होंने जबरदस्‍त दौलत कमाई. हाल ही में उन्होंने स्ट्रेंजर थिंग्स स्टार मिल्ली बॉबी ब्राउन के साथ गैलेंटाइन डे स्लम्बर पार्टी में भी ह‍िस्‍सा ल‍िया. उन्हें ब्रांड ट्रिप का ग‍िफ्ट भी मिला.

आत्‍ममुग्‍धता की श‍िकार हो गई
लेकिन एक साल में ही एना इससे परेशान हो गईं. अब उन्‍हें लग रहा क‍ि वे आत्‍ममुग्‍धता की श‍िकार हो गई हैं. उनका सपना पीछे छूटा जा रहा है. अब नौकरी तलाश रही हैं. एना ने कहा, मैं आज थोड़ी घबराई हुई हूं, मैंने फैसला किया है कि मैं अब नौकरी करूंगी. पहली बात, मैं अपने बारे में बार-बार वीडियोज बनाते-बनाते थक गई हूं. ऐसा लग रहा है क‍ि लोग सिर्फ मुझे देखना चाहते हैं. मेरे काम को नहीं. यह बहुत हद तक आत्‍म जुनूनी, आत्‍ममुग्‍धता वाली स्थि‍त‍ि है. दूसरी बात, मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं कुछ नया सीख रही हूं. कुछ ऐसा नहीं कर रही हूं जो चैलेंजर हो. आज हम सिर्फ ये सीखते हैं क‍ि मार्केटिंग कैसे की जाए. बार-बार एक ही तरह की चीज. मुझे लगता है कि यह पागलपन वाला काम है.

मेरा दिमाग सीमित हो गया
एना ने कहा, जब से मैंने ग्रेजुएशन किया है, मैं यही कर रही हूं. मेरा दिमाग सीमित हो गया है. क‍िसी और चीज के बारे में सोच ही नहीं पता. मुझे लगता है क‍ि इससे मेरा नॉलेज सतही हो गया है. मैं अपना सारा वक्‍त अपने बारे में लोगों को बताने में, अपनी ही तस्‍वीरें शेयर करने में खर्च हो रहा है. यह वह ज‍िंंदगी नहीं, जिसे मैं जीना चाहती हूं. मैं आगे भी वीडियोज पोस्‍ट करूंगी, लेकिन मैं कुछ चैलेंजिंग करना चाहती हूं. इसके ल‍िए कारपोरेट नौकरी जरूरी है. सोशल मीड‍िया मेरी आय का मुख्‍य स्रोत है, इसके बावजूद मुझे लगता है क‍ि नौकरी करके मैं ज्‍यादा खुश रहूंगी. मुझे अपने सपने को खत्‍म नहीं करना है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper