उत्तर प्रदेश

दुद्धी में पेयजल संकट गहराया, नगर वासियों में आक्रोश ठेमा, व लौवा नदी में पानी सूखने से हुई समस्या

सोनभद्र,दुद्धी में जुलाई के अंतिम दिनों में भी पर्याप्त पानी नही बरसने से नगर में पेयजल संकट गहराने लगा है , ठेमा व लौवा नदी सूखने के कारण क़स्बे में पेयजल आपूर्ति बंद है जिसे लेकर नगरवासी भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं,आक्रोशित हैं |नगर में पिछले 5 दिनों से पेयजल आपूर्ति नही हो पा रही है जिससे जनजीवन बेहाल है |नगर के रहवासी सुबह पौ फटते ही टोटियों को निहार रहे है क़स्बे में ना तो नल से पानी आपूर्ति हो रही है और ना ही पर्याप्त संख्या में टैंकरों से। जिससे स्थिति बदतर हो गयी है लोग चिंतित है कि यही हाल रहा तो उनकी दिनचर्या कैसे चलेगी|इसके अलावा क़स्बे के विभिन्न वार्डो में मौजूद सरकारी हैंडपम्प ,घरेलू बोर भी जबाब दे दिए है लोग किसी तरह से बमुश्किल से 1 -2 मिनट पर्सनल बोर से पानी निकाल पा रहे है | लोगों मानना है कि अगर शीघ्र मूसलाधार बरसात नही हुई तो क़स्बे में स्थिति बिगड़ सकती है ,स्थिति यह है कि क़स्बे के ज्यादातर आबादी पानी अभाव में नित्य कपडों की धुलाई से भी परहेज कर रहे है |
यही नहीं दुद्धी और समूचा क्षेत्र सूखे की चपेट में है अच्छी बरसात नही होने से क़स्बा व आस पास के ताल तलैया ,सूखने के कगार पर है क़स्बा स्थित शिवाजी तालाब , महुअरिया पोखरा , बढ़नी नाला सूखने के कगार पर है वहीं ठेमा व लौवा नदी में धूल उड़ रहे है | जिसे लेकर लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रही है कि उनकी दिनचर्या कैसे चलेगी|जबकि पूर्व के वर्षों में सभी ताल तलैया लबालब भरे होते थे और कनहर ,ठेमा व लौवा नदी उफान पर रहती थी|
ठेमा नदी सूखने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित है ,वैकल्पिक तौर पर नगर पंचायत प्रशासन के तीन टैंकर क्रियाशील है जहाँ ज्यादा मांग हो रही है वहां टैंकर से पानी आपूर्ति की जा रही है|

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------