गांव के कुछ युवाओं ने अपनी अच्छी पहल से पढ़ाई की समस्या को देखते हुए आपस में मिलकर बना दिया गांव में ही डिजिटल क्लास

सोनभद्र। “जहाँ चाह वहाँ राह” वाली कहावत पुनः चरितार्थ हुई। समाज के लिए कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति ही व्यक्ति को खास बनाती है, इसी बात को चरितार्थ करते हुए विकास खण्ड चोपन के शिल्पी ग्राम के उन युवाओं ने जो बाहर शिक्षा ग्रहण करने के बाद सरकारी जॉब में हैं,जब देखा कि उनके गांव के पढ़ने की चाह रखने वाले कुछ ऐसे विद्यार्थियों को गांव के आस पास ऐसे विद्यालय अथवा शिक्षक नहीं मिल रहे थे जो उन्हें आगे की पढ़ाई का सही रास्ता दिखा सकें और न ही वह विद्यार्थी बाहर जाकर उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला ले पढ़ सकने में सक्षम ही थे,
ऐसे में शिक्षा के लिए शिल्पी ग्राम के सरकारी नौकरी करने वाले युवाओं ने गाँव की शिक्षा को डिजिटल बनाने का बीड़ा उठाया और खुद के पैसों से गाँव मे एक डिजिटल क्लास की व्यवस्था करवा दी जिससे गाँव के होनहार बच्चे इस स्मार्ट क्लास से जुड़ कर पढ़ाई में पीछे न रहें बल्कि आगे बढ़ें। उक्त डिजिटल क्लास का शुभारंभ गाँव के संभ्रांत, वर्तमान में चुनार नगरपालिका परिषद में कार्यरत अधिशासी अधिकारी राजपति सिंह ने किया। गाँव में डिजिटल क्लास शुरू होने से जहां गाँव के बच्चो मे खुशी की लहर है, वहीं पूरे क्षेत्र में युवाओं के इस पहल की चर्चा ए आम है। गांव के सफल युवाओं की इस पहल पर ग्राम प्रधान सहित गाँव के सभी व्यक्तियों ने बधाई दी है और कार्य की भूरि-भूरि सराहना कर रहे हैं।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper