देश में कोरोना संक्रमण से गई दस और मरीजों की जान
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2,364 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि दस और लोगों ने इस महामारी के संक्रमण से दम तोड़ा दिया। देश में नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,31,29,563 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,303 तक पहुंच गया है। इस बीच, देश में जारी कोविड टीकाकरण अभियान में अब तक 191.79 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। देश में बुधवार को 13,71,603 टीके लगाए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,582 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं और इसी के साथ अब तक कुल 4,25,89,841 मरीज कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है। वहीं, सक्रिय दर 0.04 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।
केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 224 बढ़कर 3,555 हो गए हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 366 बढ़कर 64,75,432 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 69,440 है। राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में सक्रिय मामले 235 घटने से 2,675 रह गये हैं। वहीं 767 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 18,72,787 पर पहुंच गया जबकि मृतकों की संख्या 26198 पर स्थिर है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 54 बढ़ने से कुल संख्या 1605 तक पहुंच गयी हैं। वहीं 252 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 77,32,081 तक पहुंच गयी जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,856 पहुंच गया है। कनार्टक में सक्रिय मामले 41 घटकर 1,761 रह गये हैं। इस दौरान, 162 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 39,08,137 हो गयी जबकि मृतकों का आंकड़ा 40106 है।