देशराज्य

देश में 24 घंटे में कोरोना के नए केस आए 5 हजार से कम; ठीक हुए 6 हजार रिकवर

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखने को मिली है और राहत की बात यह है कि नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या आज ज्यादा दर्ज की गई है. देश में कोरोना के नए मामले 5 हजार के आंकड़े से नीचे आ गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोविड के 4912 नए मामले सामने आए. वहीं, एक्टिव केसों की संख्या में भी 845 केस की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौजूदा समय में देश में 44,436 एक्टिव मरीज हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 4,912 नए कोरोना केस मिलने से कोविड के कुल मामलों की संख्या 4,45,63,337 हो गई. वहीं, आज मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखी गई है और इसी दौरान 38 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, बताया गया कि केरल द्वारा बाद में 19 लोगों की मौत का आंकड़ा जुड़ने से यह इजाफा हुआ है. कोरोना का रिकवरी रेट 98.71 फीसदी है.

शुक्रवार को क्या था कोरोना का डेटा
भारत में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,383 नए मामले सामने आए थे, जिससे देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,58,425 हो गई थी, जबकि जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 46,342 से घटकर 45,281 रह गई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया था कि देश में बीते 24 घंटे में बीस लोगों की मौत हुई थी.

देश में कब कितने लाख-करोड़ पहुंचे कोरोना केस
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------