निजीकरण के विरोध में नैनीताल बैंक के कर्मचारी लगातार 5वें दिन आंदोलनरत
नैनीताल, 16 मार्च।नैनीताल बैंक के कर्मचारी लगातार पांचवे दिन भी बैंक को प्राइवेट हाथों में दिए जाने के विरोध में असहयोग आंदोलन पर रहे और विरोध स्वरूप हाथों पर काली पट्टी बांधकर शाखाओं का कामकाज करते रहे। गौरतलब है कि 12 मार्च से चल रहे असहयोग आंदोलन का आज पांचवा दिन था तथा प्रबंधन द्वारा कोई उचित कदम न उठाए जाने से कर्मचारियों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है हालांकि बैंक प्रबंधन की तरफ से यूनियन की मांग के अनुसार बैंक के बोर्ड से वार्ता हेतु 16 मार्च 2024 का संभावित समय दिया गया था, परंतु इस पर भी कोई निर्धारित समय नहीं दिया गया है। संगठन के महामंत्री पीयूष पायल ने कहा कि इस कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ का किसी के पास कोई अधिकार नहीं है और यदि इसी प्रकार बैंक प्रबंधन हमारी न्यायोचित मांगों की अनदेखी करता रहा तो हम अपना कार्य बहिष्कार और तेज करेंगे तथा 30 तारीख की एक दिन की हड़ताल को अनिश्चित काल तक बढ़ा देंगे। नैनीताल से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट