पंचम श्रीराम मूर्ति मैमोरियल इंटर स्कूल टूर्नामेंट सोमवार से


बरेली ,06 अप्रैल। एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से पंचम श्रीराम मूर्ति मैमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार (8 अप्रैल) से आरंभ हो रहा है। बरेली क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त और एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में 8 से 18 अप्रैल के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में बरेली में संचालित 16 स्कूलों की टीमें शामिल हो रही हैं। इसका उद्घाटन मैच मिशन एकेडमी बहेड़ी और बासुबरल सरस्वती की टीमों के बीच 8 अप्रैल को सुबह आठ बजे खेला जाएगा। यह जानकारी टूर्नामेंट की आयोजन समिति के सेक्रेटरी डा.सोवन मोहंती ने दी।
डा.मोहंती ने बताया कि एसआरएमएस ट्रस्ट पिछले छह सालों से श्रीराम मूर्ति मैमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। वर्ष 2020 में कोराना महामारी के दौरान यह आयोजित नहीं हुआ। इस बार 8 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच टूर्नामेंट का पांचवां सीजन आयोजित किया जा रहा है। श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी में 20-20 ओवर के टूर्नामेंट में इस बार 16 टीमों के बीच नॉक आउट आधार पर फाइनल समेत 15 मैच खेले जाएंगे। जिसमें प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे, जो सुबह 8 बजे और दोपहर 12 बजे आरंभ होंगे। पहला मैच ग्रुप-ए और दूसरा मैच ग्रुप-बी में शामिल टीमों के बीच होगा। दोनों ग्रुपों में नॉकआउट आधार पर अपना मैच जीतने वाली 4-4 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। जो 13 और 15 अप्रैल को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के दोनों सेमी फाइनल मैच 16 अप्रैल को होंगे और फाइनल मुकाबला 18 अप्रैल को होगा। ईद (11 या 11 अप्रैल) पर मैच नहीं होने के साथ ही 14, 17 अप्रैल का दिन टूर्नामेंट में रिजर्व रखा गया है। डा.मोहंती ने बताया कि जीआरएम ने एक बार और विद्या भवन की टीम ने तीन बार श्रीराममूर्ति मैमोरियल इंटर स्कूल टूर्नामेंट जीता है। कांफ्रेंस के दौरान जितेंद्र सिंह यादव, अरविंद मिश्रा, अश्वनी कुमार, दीपाली अग्रवाल, रिजवाना बी, शंकर पाल गंगवार, युसुफ अंसारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper