पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन शताब्दी दिवस के अवसर पर सेमीफाइनल क्रिकेट का आयोजन,फाइनल मैच 10 नवंबर को
रायबरेली,9 नवंबर। जिला खेल कार्यालय रायबरेली द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पंडित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में दिनांक 6 नवंबर 2023 से 10 नवंबर 2023 के मध्य किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच यूथ क्रिकेट अकादमी व नदीम सिद्दीकी क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया, जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नदीम सिद्दीकी क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 20 ओवरों में 158 रन बनाए, निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए यूथ क्रिकेट अकादमी महज 67 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार पहले सेमीफाइनल मैच को जीत कर नदीम सिद्दीकी क्रिकेट अकादमी ने फाइनल में अपनी जगह बनाई, जबकि इस प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला श्री शारदा सिंह क्रिकेट अकादमी व यूथ क्रिकेट अकादमी जूनियर के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्री शारदा सिंह क्रिकेट अकादमी ने आदित्य सिंह के नाबाद 102 रनों की मदद से 179 रनों का लक्ष्य खड़ा किया, जवाब में यूथ क्रिकेट एकेडमी जूनियर निर्धारित ओवरों में महज 80 रन ही बना सकी। इस प्रकार से शारदा सिंह क्रिकेट अकादमी इस क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत फाइनल मुकाबला दिनांक 10 नवंबर 2023 को प्रातः 8:00 बजे से श्री शारदा सिंह क्रिकेट अकादमी व नदीम सिद्दीकी क्रिकेट अकादमी के मध्य पंडित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा।