पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा परिक्षेत्र के जनपदों की अपराध शाखा के विवेचकगण का किया गया अर्दली रूम

मिर्जापुर,पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर0पी0 सिंह द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय में परिक्षेत्र के जनपदों की अपराध शाखाओं में लंबित विवेचनाओ के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा के दौरान विवेचनाओ के गुणवत्तापूर्ण/समयबद्ध निस्तारण एवं सुसंगत साक्ष्य संकलन कर लंबित मुकदमो का गुण-दोष के आधार पर निर्धारित समयावधि के अन्दर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध शाखा में नियुक्त विवेचकों द्वारा संपादित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाय। विवेचनाओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता न बरतने हेतु सख्त निर्देश दिये गये। साथ ही साथ लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु समय-सीमा का भी निर्धारण किया गया। विवेचकों को हिदायत देते हुए कहा गया कि उनके द्वारा यदि विवेचनाओं को समयावधि के अन्दर निस्तारित नही किया जाता है तो उनके विरुद्ध प्रारंभिक जांच प्रस्तावित कर दी जाएगी। जिन अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस बल आवश्यक है तो पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट देकर टीम का गठन कराकर विवेचकगण पुलिस टीम के साथ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
इस दौरान परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के अपराध शाखा के समस्त विवेचकगण मौजूद रहे।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper