प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के खाते में धनराशि की हस्तांतरित
बरेली, 04 नवम्बर। मा0 प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत वन क्लिक सीड कैपिटल डिसबर्स कार्यक्रम में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत देश भर की स्वयं सहायता समूह की एक लाख महिलाओं को सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना हेतु 380.039 करोड़ की धनराशि उनके खातों में हस्तांतरित की।
जिसका सीधा सजीव प्रसारण एन0आई0सी0 में उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला उद्यान अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य प्रशिक्षण संस्थान, जिला मिशन प्रबंधन, ब्लॉक मिशन प्रबंधक एवं उक्त के अन्तर्गत लाभान्वित समस्त 23 स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने सजीव प्रसारण को देखा।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सकसेना की रिपोर्ट