फिल्म प्रोत्साहन एवं सामाजिक कार्य हेतु अवध गौरव सम्मान-2023 से दिनेश सहगल सहित कई हस्तियां सम्मानित


अयोध्या शोध संस्थान व संस्कृति विभाग,उत्तर प्रदेश के सहयोग से अवधी विकास संस्थान द्वारा बौद्ध संस्थान, गोमतीनगर, लखनऊ में आयोजित तुलसी जयन्ती-अवधी दिवस एवं सम्मान समारोह-2023 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्माानित किया गया। उत्तर प्रदेश की फिल्म नीति का प्रचार-प्रसार करने तथा फिल्म निर्माताओं/निर्देशकों को उत्तर प्रदेश में फिल्में निर्मित करने हेतु आकर्षित करने के लिये दिनेश कुमार सहगल को इस क्षेत्र में उनके अथक परिश्रम और अस्मरणीय योगदान के लिये माननीय पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा एवं संस्था के अध्यक्ष विनोद मिश्रा द्वारा फिल्म प्रोत्साहन एवं सामाजिक कार्य हेतु ‘‘अवध गौरव सम्मान’’ से सम्मानित किया गया। इनके साथ ही पीयूष मोडिया को जन सेवा के लिये वासिन्द्र मिश्रा को पत्रकारिता, नन्देश्वर सिंह को साहित्यिक एवं सामाजिक कार्य, लवकुश द्धिवेदी को सांस्कृतिक उत्थान को अवध गौरव सम्मान एवं राजेश पाण्डे को सामाजिक कार्य, प्रफुल्ल पाण्डे को अभिनय, जगमोहन रावत को कला प्रबन्धन तथा तरूणा सिंह पाठक को अभिनय के क्षेत्र में अवध अस्मिता सम्मान प्रदान किया गया। उक्त समारोह में डॉ0 हरिओम,आई0ए0एस0, डॉ0 अखिलेश मिश्रा, आई0ए0एस0, डॉ अनीता सहगल ‘‘वसुन्धरा’, अभिनेत्री एवं बहुप्रतिष्ठित संचालिका, राजशेखर सिह,सचिव सहित बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मा0 पूर्व उप मुख्यमंत्री डॅा0 दिनेश शर्मा

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper