उत्तर प्रदेश

बढ़ती विधुत समस्या का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान

 

बरेली, 3 जून। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गर्मी के मौसम में बढ़ती विधुत समस्या को लेकर विभिन्न समाचार पत्रों में आये दिन प्रकाशित होने वाले समाचारों तथा आमजन की समस्या का संज्ञान लेते हुए मुख्य अभियंता मध्यांचल विधुत वितरण निगम जोन प्रथम, बरेली रणविजय सिंह को आदेशित किया है कि विधुत समस्या सम्बंधी समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारो को जिलाधिकारी द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लगातार आपके संज्ञान में लाया जाता है, जिससे समस्या का समय से निदान हो सके, साथ ही अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंताओ के साथ बैठक कर व दूरभाष पर भी सम्पर्क कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते रहे है।

उक्त के बावजूद भी लगातार शिकायते आ रही हैं, जिसमे एक तरफ आमजन की समस्यायें बढ़ रही हैं तो दूसरी तरफ जिला प्रशासन व राज्य सरकार की छवि धूमिल हो रही है।

जिलाधिकारी ने विधुत सम्बंधी शिकायतो व समस्याओं को गम्भीरता से संज्ञान लेने, जिन-जिन क्षेत्रों में विधुत आपूर्ति बाधित होंने की समस्या ज्यादा मिल रही है, उनकी अधिशासी अभियंतावार मैपिंग करवाकर प्रभावी कार्यवाही कराए जाने के निर्देश दिए। जिससे विधुत आपूर्ति में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper