बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत वृद्धजन आवास गृह में किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बरेली, 28 सितंबर। मा0 सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री निर्दोष कुमार व जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी के आदेशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मोनिका राणा के निर्देश के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा व पी0एल0वी0 डालसा श्रीमती वंदना के द्वारा वृद्धजन आवास गृह (वृद्धाश्रम) में जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। जिसमें आवासित वृद्धजनों को सेफ सिटी परियोजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मिशन शक्ति, समस्त लाभकारी व कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई व पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई। साथ ही 112 पुलिस हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा आदि के बारे में अवगत कराया गया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper