बैंक में एफडी कराने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! इन 2 बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दरें, जानिए कितना होगा फायदा

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इस बीच प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर अपनी ब्याज दरों में वृद्धि की है. 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की मैच्योर वाली जमाओं के लिए बैंक 3.5 फीसदी से 7.00 फीसदी की ब्याज दर प्रदान कर रहा है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक वर्तमान में 18 महीने 1 दिन से लेकर 3 साल (549 दिन से 3 साल) में मैच्योर होने वाली जमा पर 7.75 फीसदी की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है. बैंक की नई दरें 1 मार्च, 2023 से प्रभावी हैं.

7 से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक अब 3.50 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है और 30 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर बैंक अब 4.00 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. बैंक अब 46-90 दिनों की जमा अवधि पर 4.50 फीसदी और बैंक अब 91-180 दिनों की जमा अवधि पर 5.00 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 181 दिनों से 366 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर अब 6.75 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी और 367 दिनों से 18 महीनों (367 दिनों से 548 दिनों) में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 7.25 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की नई एफडी दरें 1 मार्च, 2023 से लागू हो गई हैं. बैंक ने कहा कि उसके ग्राहक 888 दिनों की अवधि के लिए 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर 8.20 फीसदी ब्याज अर्जित कर सकेंगे. 12 महीने से लेकर 24 महीने तक की अवधि के लिए निवेश पर ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की गई है. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फाइलिंग में कहा गया है कि ब्याज भुगतान सभी प्रकार के अकाउंट में त्रैमासिक रूप से जारी रहेगा. घरेलू वरिष्ठ नागरिकों को एफडी और आरडी दरों पर 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.

गौरतलब है कि आरबीआई ने बीते 8 फरवरी को रेपो रेट में 0.25 फीसदी का इजाफा किया था. रेपो रेट में इजाफे के बाद देश के कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने अपने एफडी रेट को बढ़ा दिया है. एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, यस बैंक जैसे कई बैंकों ने हाल के दिनों में एफडी पर ब्याज बढ़ाया है.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper