मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मण्डलीय फैसिलिटेशन काउंसिल की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 13 सितम्बर। मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कल मण्डलीय फैसिलिटेशन काउंसिल की बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में काउंसिल के समक्ष आर्बिट्रेशन के 20 केसेज जिनमें कुल 1,81,56,944 रुपये एंव कंसिलियेशन के 16 केस जिसमें कुल 3,88,88,974 रुपये भुगतान हेतु लम्बित है। कंसिलियेशन अन्तर्गत मै0 वैल्यूएमेट पैक एन्ड प्रिंट प्रा.लि. परसपुर फरीदपुर बरेली वनाम प्रीमियर पैकेजिंग प्रा.लि.गाज़ियाबाद के बीच समझौता कराया गया, जिसके अंतर्गत प्रतिपक्षी द्वारा बकाया धनराशि 11,96,408 रुपये 08 माह में बिना ब्याज के भुगतान करने पर सहमति दी गयी। कंसिलियेशन के अंतर्गत 16 केस में से 04 केसेज में 01 मै0 जयपुर साइंटिफिक एण्ड केमिकल्स बरेली बनाम मै0 मधु एंटरप्राइजेज, 02 मै0 जयपुर साइंटिफिक एण्ड केमिकल्स बरेली बनाम खटीमा फाइबर लि0 खटीमा, 03 मै0 विनोद ग्रावर सोप अनाम मै0 ओम ट्रेडर्स ओम ट्रेडर्स व 04 मै0 वैल्यूमेट पेक बनाम मै0 दिया पैकर्स कुल देय भुगतान रुपये 33,57,270.56 है, को आर्बिट्रेशन के माध्यम से निस्तारण कराने हेतु प्रकरण संदर्भित किया गये। 01 केसेज मै0 हिन्द प्रिंटिंग प्रेस बनाम मै0 वर्धमान ओपिन विश्वविद्यालय, कोटा की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। प्रतिपक्षी को 15 दिन के अन्दर प्रकरण के निस्तारण हेतु समय दिया गया। शेष केसेज में प्रतिपक्षी के अनुपस्थित होने के कारण आगामी बैठक हेतु पुलिस कमिश्नर/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से नोटिस तामील कराने एवं अगली बैठक में उक्त प्रकरण को रखने का निर्णय लिया गया।
आर्बिट्रेशन के अन्तर्गत 20 केस बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये। केस 01 मै0 खंडेलवाल एग्रो बनाम मै0 विनायक एग्रो 0, 2 मै0 खंडेलवाल एसोसिएट्स, बरेली बनाम मै0 शिरदी इण्ड0 रूदरपुर, 03 मै0 अशोका फोम बनाम मै0 फ्लेक्स ट्रेड व 04 मै0 महावीर प्लास्टो बनाम मै0 जय टेडिग कम्पनी कुल देय भुगतान 73,41,319 रुपये, को एवार्ड हेतु रक्षित किया गया। शेष 16 केसेस में वादी एवं प्रतिपक्षी को अंतिम अवसर देते हुये अगली बैठक में उक्त प्रकरण को रखने का निर्णय लिया गया।
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री सर्वेश्वर शुक्ला, लीड बैंक अधिकारी श्री वी0के0 अरोड़ा, राष्ट्रीय सचिव आई0आई0 श्री दिनेश गोयल, सम्भाग अध्यक्ष लघु उद्योग भारती श्री एस0के0 सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper