माइग्रेन की समस्या दूर करने के लिए डाइट में जरूर शामिल करें ये 5 चीजें
नई दिल्ली। अत्यधिक तनाव लेने से उच्च रक्तचाप और माइग्रेन की समस्या होती है। माइग्रेन होने पर सिर में कभी हल्का, तो कभी तेज दर्द होता है। यह दर्द कभी कभार असहनीय हो जाता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो सर्दी जुकाम, मानसिक तनाव, नसों में खिंचाव, थकान, कब्ज, नशा, खून की कमी आदि वजहों से माइग्रेन की समस्या होती है। अगर आप भी माइग्रेन के मरीज हैं और इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं, तो डाइट में इन 5 चीजों को जरूर शामिल करें। आइए जानते हैं-
माइग्रेन की समस्या दूर करने के लिए आप डार्क चॉकलेट का सेवन कर सकते हैं। इसमें मैग्नीशियम होता है, जो हार्मोनल असंतुलन की समस्या को दूर करने में मदद करता है। इसके सेवन से सूजन भी कम होता है। अगर आपकी नियमित अंतराल पर सिरदर्द की परेशानी होती है, तो डार्क चॉकलेट का सेवन जरूर करें।
केले के सेवन से शरीर में तुरंत ऊर्जा का संचार होता है। इसमें पोटेशियम और मैग्नीशियम पाया जाता है। पोटेशियम रिच फूड खाने से उच्च रक्तचाप कंट्रोल में रहता है। वहीं, मैग्निशियम रिच फूड खाने से ब्लड शुगर और माइग्रेन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इसके लिए माइग्रेन की समस्या होने पर केले का सेवन कर सकते हैं। आप चाहे तो डाइट में केले को रोजाना शामिल कर सकते हैं।
अगर आप माइग्रेन की समस्या को दूर करना चाहते हैं, तो सी फूड्स को डाइट में जरूर शामिल करें। इसके लिए टूना, साल्मन मछली समेत सीफूड का हफ्ते में दो बार जरूर सेवन करें। इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटी इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं, जो माइग्रेन में मददगार साबित होते हैं।
माइग्रेन की समस्या को दूर करने के लिए रोजाना बादाम का सेवन करें। इससे स्मरण शक्ति बढ़ती है। साथ ही दिमाग तेज होता है। इसमें मैग्नीशियम पाया जाता है। इससे स्ट्रेस कम होता है। इसके लिए माइग्रेन के मरीज बादाम खाने की सलाह दी जाती है।
आप माइग्रेन की समस्या को दूर करने के लिए आंवला जूस का भी सेवन कर सकते हैं। इसमें सभी आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो माइग्रेन में फायदेमंद होते हैं। इसके लिए माइग्रेन के मरीज आंवला या एलोवेरा जूस का सेवन जरूर सेवन करें।