उत्तर प्रदेश

माननीय महापौर डॉ0 उमेश गौतम व माननीय विधायक डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा ने सूचना विभाग की त्रिदिवसीय चित्र प्रदर्शनी ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का किया उद्घाटन

 

बरेली, 15 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान के अन्तर्गत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत‘ नामक सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी तथा सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक प्रदर्शनी का माननीय महापौर डॉ0 उमेश गौतम व माननीय विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा ने कल संजय कम्युनिटी हाल के प्रांगण में फीता काटकर उद्घाटन किया तथा चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
माननीय महापौर डॉ0 उमेश गौतम ने कहा कि सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी अच्छी है इस प्रदर्शनी के माध्यम से जनमानस को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी। यह प्रदर्शनी आम जनमानस हेतु 14 से 16 अगस्त तक लगी रहेगी, सभी लोग प्रदर्शनी को देखे और जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के कृतियों से हमें प्रेरणा मिलती है, उनके नेतृत्व में देश को नई दिशा दिखाई है और देश को समृद्ध शक्तिशाली के रूप में उभर कर आया है। उन्होंने कहा कि जीवन संघर्षों से भरा रहा है, सभी को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए तथा उनके नेतृत्व में नए-नए आयाम को प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी की प्रशंसा की और कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है।
माननीय विधायक डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा ने चित्र प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुये कहा कि प्रदेश के विकास कार्य को प्रदर्शनी के माध्यम से बेहतर तरीके से प्रदर्शित किया गया है। इसके माध्यम से सरकार की उपलब्धियों की जानकारी नागरिकों को प्राप्त हो सकेगी। विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी से लाभार्थी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है।
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की अनथक, अविराम और त्रासदीपूर्ण संघर्ष यात्रा ने आखिरकार 15 अगस्त, 1947 को निर्णायक विश्राम लिया। भारत और शेष भारत को हिन्दुस्तान के भविष्य का समाचार दुनिया भर के समाचार पत्रों की सुर्खियां बनीं। इस तरह 15 अगस्त, 1947 के विभिन्न समाचार पत्रों के अतीत के दस्तावेज बन गये।
आत्मनिर्भर भारत इन पांच स्तंभों पर खड़ा होगा- अर्थव्यवस्था, जो वृद्धिशील परिवर्तन नहीं, बल्कि लंबी छलांग सुनिश्चित करती है, बुनियादी ढांचा, जिसे भारत की पहचान बन जाना चाहिए, प्रणाली सिस्टम जो 21वीं सदी की प्रौद्योगिकी संचालित व्यवस्थाओं पर आधारित हो, उत्साहशील आबादी, जो आदमी निर्भर भारत के लिए हमारी ऊर्जा का स्रोत है, और मांग, जिसके तहत हमारी मांग एवं अपूर्ण श्रृंखला (सप्लाई चैन) की ताकत का उपयोग पूरी क्षमता से किया जाना चाहिए।
स्वतंत्रता संग्राम के की देश में अनगिनत अन्य बलिदानों के बाद भारत ने अपनी स्वतंत्रता प्राप्त की। हम भाग्यशाली हैं कि अब हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा लक्ष्य रखा है। जब तक हम स्वतंत्रता की शताब्दी मना रहे होंगे तब तक हमारे देश की तस्वीर काफी बदली होगी।
इस अवसर पर मंण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल, आई0जी0 डॉ0 राकेश सिंह,  जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री दिनेश, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वित्त/ राजस्व) श्री संतोष बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, जिला सूचना अधिकारी श्रीमती नीतू कनौजिया सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में जनसामान्य ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर भूरि भूरि प्रशंसा की। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------