मा0 मंत्री धर्मपाल सिंह जी ने अयोध्या में भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में की पूजा अर्चना की व अयोध्या से हो रहे लाइव प्रसारण को देखा
बरेली, 23 जनवरी। अयोध्या में भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण माननीय मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास धर्मपाल सिंह जी ने कल आंवला विधानसभा क्षेत्र के मंदिर में देखा। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों, राम भक्तों तथा क्षेत्रवासियों ने भी लाइव प्रसारण के माध्यम से कार्यक्रम को देखा।
मा0 मंत्री जी ने आंवला विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कच्चा कटरा मंदिर, पक्का कटरा, पुरैना ढाल, आंवला नगर, महमूदपुर, सिरौली कस्बा व गुरुगांव आदि विभिन्न स्थानों के मंदिरों में प्रतिभाग किया।
माननीय मंत्री जी ने इस अवसर पर समस्त जनपद वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
माननीय मंत्री जी ने आंवला विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न स्थानों के मन्दिरों में पूजा अर्चना की। उन्होंने मंदिर परिसर में स्वंय साफ-सफाई कर भाजपा पदाधिकारियों, राम भक्तों तथा क्षेत्रवासियों को मंदिर व तीर्थक्षेत्रों की सफाई करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
उक्त के क्रम में भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर जनपद में हर्ष और उल्लास के साथ लोग आनंद ले रहे हैं और प्रसाद का वितरण हो रहा है। मंदिरों की साफ-सफाई कर लाइटों से सजाया गया है, लाइट लगाई गई हैं। सभी कार्यालयों, मंदिरों, गलियों मोहल्लों, चौराहों को सजाया गया है। शाम को सभी लोग अपने घरों में दीपक जलाकर दीपावली मनायेंगे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट