उत्तर प्रदेश

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में कैरियर काउंसिलिंग एवं स्वरोजगार संबंधी कार्यशाला का आयोजन


बरेली, 12 नवंबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के शिक्षा विभाग में कल सेवायोजन मंत्रणा केंद्र के द्वारा छात्रों के लिए कैरियर काउंसलिंग एवं स्वरोजगार संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम में सेवायोजना केंद्र के खुशाल सिंह द्वारा विद्यार्थियों को रोजगारपरक योजनाओं तथा उनसे संबंधित वेबसाइट की जानकारी दी गई एवं उनके तकनीकी पक्ष के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया तथा पंजीकरण की प्रक्रिया को समझाया गया ।
कार्यक्रम में आए विशेषज्ञ वक्ता श्री राजेंद्र प्रसाद गंगवार ने बताया कि हमें अपने जीवन में मिले अवसरों का लाभ अवश्य उठाना चाहिए यदि आप सकारात्मक मनःस्थिति के साथ आगे बढ़ते हैं तो वह हमारे लिए जीवन की सफलता के मार्ग खोलता है साथ ही यदि हम नकारात्मक मन से आगे बढ़ेंगे तो वह रास्ते की रुकावट बन जाता है।
शोध अध्ययन के द्वारा वर्तमान आवश्यकताओं को समझ कर उसके अनुरूप व्यवसाय को चुनना चाहिए । मनुष्य जब सफल हो जाता है वह बहुत से विकारों से बच जाता है और जब सफल नहीं हो पाता तो उसका ख़ुद से ही संघर्ष होने लगता है । व्यक्ति की कार्य करने की क्षमता ही उसके व्यक्तित्व का निर्माण करती है । विद्यार्थियों को चाहिए कि वह अपनी क्षमताओं को पहचानें तथा उसी के अनुरूप कार्य का चयन करें ।
विद्यार्थियों को अपने अंदर व्यक्तित्व के भी श्रेष्ठ गुणों का विकास करते रहन चाहिए तथा उपलब्ध संसाधाओं का अधिकतम उपयोग करते हुए सर्विस करने वाले एवं सर्विस देने वाले बनें ।विद्यार्थी अपनी कमजोरियों को अपनी ताक़त में बदलें तथा समयानुकूल तकनीक की जानकारी एकत्र कर अपने भविष्य की संभावनाओं को मजबूत करें
कार्यक्रम में छात्र छात्रों की विषय से संबंधित शंकाओं का समाधान किया गया
इसके साथ ही विद्यार्थियों को उनके लिए उपयोगी जॉब के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो संतोष अरोरा ने सभी विद्यार्थियों को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित किया तथा मेहनत से आगे बढ़ने का आह्वान किया । कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------