उत्तर प्रदेश

मिशन शक्ति चतुर्थ चरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सेफ सिटी परियोजना, बाल विवाह मुक्त उत्तर प्रदेश अभियान एवम मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत किया गया जागरूकता कार्यक्रम

बरेली ,23 अक्टूबर। श्री रविन्द्र कुमार जिलाधिकारी बरेली के आदेशानुसार व श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के निर्देश के क्रम में महिला कल्याण विभाग बरेली की ओर से संध्या जायसवाल संरक्षण अधिकारी व जिला समन्वयक रिंकी सैनी महिला शक्ति केंद्र के द्वारा ग्राम राजपुरा माफ़ी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें बालिकाओं को सेफ सिटी परियोजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना व मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत समस्त हेल्पलाइन नंबर 112 पुलिस हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर, 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर, 102 गर्भवती महिलाओं हेतु एम्बुलेंस सेवा, 108 पब्लिक एम्बुलेंस सेवा आदि के बारे में अवगत कराया गया ।

साथ ही विभागीय समस्या योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कॉविड), मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन) आदि योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई

कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग बरेली से जिला समन्वयक रिंकी सैनी, बरेली, महिलाएं एवम बालक – बालिकाएं आदि उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------