राज्यपाल से मिलेंगे रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक मोहित शर्मा एवं संजना सिंह

बरेलो , 25 अक्टूबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक मोहित शर्मा और संजना सिंह उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल से राजभवन लखनऊ में शिष्टाचार भेंट करेंगे । बताते चलें कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से सामाजिक गतिविधियों में अपना उत्कृष्ट योगदान देकर उत्तर प्रदेश राज्य से एनएसएस के सर्वोच्च पुरस्कार से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किए जाने वाले स्वयंसेवकों एवं गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2022,2023 में प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवकों को माननीय राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट के लिए आमंत्रण पत्र भेजा हैं। जिसमें महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के इतिहास में एनएसएस के राष्ट्रीय पुरस्कार से विगत वर्ष सम्मानित होने वाले स्वयंसेवक मोहित शर्मा एवं इस वर्ष पुरस्कार प्राप्त करने वाली स्वयंसेवक संजना सिंह शामिल हैं। इनके साथ ही विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों में हिमांशी शर्मा,कनिका,विनय, अंजनय,नरेंद्र भी भेंट का हिस्सा बनेंगे ,जिन्होंने गणतंत्र दिवस शिविर में प्रतिभाग किया था। सभी स्वयंसेवक आगामी 26 अक्टूबर को राजभवन में राज्यपाल महोदया से मुलाकात करेंगे। एनएसएस क्षेत्रीय निदेशक ए.एस. कबीर एवं युवा अधिकारी समरदीप सक्सेना ,राजेश तिवारी के साथ स्वयंसेवक भेंट करेंगे। कुलपति प्रो. के. पी. सिंह ने स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विश्विद्यालय के स्वयंसेवक इसी प्रकार प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्विद्यालय का परचम लहराते रहे। एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सोमपाल सिंह ने स्वयंसेवकों के द्वारा समाज के लिए किए जा रहे निस्वार्थ सेवा की प्रशंशा की और बधाई देते हुए अन्य स्वयंसेवकों को भी बढ़ चढ़कर सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने और प्रतिभाग करने के लिए आगे आने के लिए आग्रह किया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper