करियरलाइफस्टाइल

मेरठ में 31 मई को लगेगा रोजगार मेला, ऑन स्पॉट मिलेगा ऑफर लेटर, यहां जानें डिटेल

मेरठः जो युवा प्राइवेट सेक्टर में रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. लेकिन अभी तक उनको रोजगार नहीं मिल पाया है. ऐसे सभी युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. 31 मई को कचहरी परिसर स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं के इंटरव्यू लेंगे. जो युवा इंटरव्यू में पास हो जाएंगे. उन सभी युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो जाएगा.

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा शैक्षिक योग्यता से संबंधित 10 से अधिक कंपनियां प्रतिभाग कर रही है. अभ्यर्थियों को सेल्स एक्जीक्यूटिव, इन्शोरेन्स मैनेजर, फाइनेन्शियल एडवाईजर, आदि 200 से अधिक पदों पर साक्षात्कार के बाद रोजगार दिये जाएंगे.

मेले में जिन युवाओं का चयन होगा. उनकी शैक्षिक योग्यता और अनुभव के आधार पर कंपनियों द्वारा वेतनमान दिया जाएगा. वेतनमान की बात की जाए तो रू 10,500 से‌ लेकर 15,000 वेतन प्रस्तावित किया गया. रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीयन अवश्य कराये तथा पंजीयन के यूजर आईडी/पासवर्ड से लॉगिन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुरूप कंपनी का चयन कर ऑनलाईन आवदेन अवश्य करें.

जिन अभ्यर्थियो का सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन नहीं वह भी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है. रोजगार मेले से संबंधित सम्पूर्ण चयन साक्षात्कार प्रक्रिया निःशुल्क की जाएंगी. मेले में प्रतिभागी सभी अभ्यर्थियों के शिक्षण, करियर, रोजगार एवं स्वरोजगार से संबंधित अनेक अवसरों से परिचित कराया जायेगा. ऐसे में जो भी युवा इस मेल में प्रतिभाग करना चाहते हैं. वह सभी सुबह 10:00 बजे सेवायोजन कार्यालय में पहुंचकर शामिल हो सकते हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------