“मेरी माटी, मेरा देश” अभियान के तहत माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न राष्ट्रभक्ति कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
बरेली, 14 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह में प्रदेश में “मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रमों के आयोजन हेतु निर्गत दिशा-निर्देशों के क्रम में कल सभी प्राथमिक/जूनियर विद्यालयों एवं इण्टर कॉलेजों के अधीन संचालित समस्त विद्यालयों द्वारा “मेरा माटी, मेरा देश अभियान” के अन्तर्गत विद्यालयों में छात्र/छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता एवं राष्ट्रभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए देश के अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
“मेरी माटी, मेरा देश अभियान” अभियान के तहत श्री महावीर प्रसाद इण्टर कॉलेज भूड़, कांति कपूर सरस्वती विद्या इण्टर कॉलेज, द्रौपदी कन्या इण्टर कॉलेज, आर्य पुत्री इण्टर कॉलेज सुभाष नगर, जीटीआई इण्टर कॉलेज भुता, राजकीय इण्टर कॉलेज भुता एवं अम्बेडकर बालिका इण्टर भुता आदि विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिता एवं राष्ट्रभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और अभिवावकों के साथ हर घर तिरंगा पर चर्चा हुई। साथ ही निःशुल्क तिरंगा झंडा भी वितरण किया गया। संजय कम्युनिटी हॉल के निकट छात्र/छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत, मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्या श्रीमती चमन जहां के निर्देशन में इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज बरेली की छात्रा ने देश के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में “आज़ादी के नायकों पर आधारित एकल अभिनय” के तहत क्रांतिकारी वीरांगना, बुंदेलखंड की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका को प्रस्तुत कर, मातृभूमि से ओतप्रोत, प्रेम-भावना का संदेश दिया है।
निदेशक मध्यान भोजन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश अनुपालन में प्रत्येक विद्यालय में विशेष भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई, जिसके अंतर्गत विद्यालयों में विभिन्न व्यंजनों को रसोइयों द्वारा निर्मित करा कर उपस्थित बच्चों में वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं विशेष शिक्षकों द्वारा कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया तथा बच्चों के साथ ही बैठकर भोजन भी किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से सामाजिक समरसता, आपसी सौहार्द, अध्यापक शिक्षा व छात्र के बीच समन्वय की भावना का विकास होता है। उन्होंने बताया कि अद्यतन प्राप्त सूचना के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में विशेष भोजन की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट