यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा पर आई ये नई अपडेट, अब इस तारीख को होगी PET परीक्षा
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट की नई तारीखें जारी कर दी हैं. आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन अब 18 सितंबर 2022 की बजाय 15 एवं 16 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in से नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
यूपीएसएसएससी द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, “उन सभी उम्मीदवारों को जिन्होंने आयोग के विज्ञापन संख्या 04, प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए आवेदन किया है, उन्हें सूचित किया जाता है कि पीईटी परीक्षा 2022 जो 18 सितंबर 2022 को आयोजित होने वाली थी उसे स्थगित कर दिया गया है. अब यह परीक्षा अगले महीने होगी. यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे.
इस साल यूपी पीईटी परीक्षा के लिए 37 लाख 63 हजार आवेदकों ने पंजीकरण कराया है. उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में UPSSSC PET परीक्षा के जरिए ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों को भरा जाएगा. यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा पास करनी होगी. इस परीक्षा के जरिए जूनियर सहायक, यूपी लेखपाल, एक्स-रे तकनीशियन, और अन्य समूह बी और सी पद पदों पर भर्ती होगी.