Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

यूपी के इस जिले में 20 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा आठ तक के सभी स्कूल, बीएसए ने जारी किया आदेश

प्रयागराज। लगातार बढ़ रही सर्दी को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यालयों को 20 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया। यह आदेश सीबीएसई, आइसीएसई के साथ सभी बोर्ड के सरकारी व निजी विद्यालयों, सहायता प्राप्त, परिषदीय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा।

इस दौरान शिक्षण कार्य ठप रहेगा लेकिन अध्यापकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को स्कूल में उपस्थित रहकर प्रशासकीय कार्य, डीबीटी, यूडायस फीडिंग व अन्य कार्य निपटाने होंगे।

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि आदेश का सख्ती से पालन करना होगा। उधर, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष कामता नाथ ने मांग की है कि सर्दी से जनजीवन प्रभावित है। स्कूलों में शिक्षण कार्य स्थगित है लेकिन शिक्षकों के लिए विद्यालय खुले हैं। ऐसे में स्कूल का समय 10:30 बजे कर दिया जाए तो बहुत राहत मिलेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------